April 18, 2013

आर-पार : माई डीयर जीजाजी



हिंदुस्तान में कोई परिवार ऐसा नहीं होगा, जहां इस कहावत पर किसी तरह का विवाद हो- ‘सारी खुदाई एक तरफ, जोरु का भाई एक तरफ।’ संकट की इस घड़ी में मैं आपके साथ उस दीवार की तरह खड़ा हूं, जो अंबुजा सीमेंट से बनी है। ऐसी दीवारें हिंदुस्तान में ही बनती हैं जो टूटती नहीं हैं। जीजू, मैं आपके साथ हूं। पीसी आपके साथ खड़े हैं। सारा देश हमारे चहेते चिदंबरम को प्यार से इसी नाम से बुलाता है। लालू अंकल आपके साथ खड़े हैं। है न अजूबा? ऐसा अविस्मरणीय दृश्य हिन्दुस्तान में ही देखने को मिल सकता है। आपने किसी से मदद के लिये गुहार नहीं लगायी। लोग ही दौड़े चले आ रहे हैं, अपने जन्म -जन्मांतर का कर्ज चुकाने के लिये। इसे कहते हैं - बिन मांगे मोती मिले, मांगे मिले न भीख।’

जीजू, फेसबुक पर अपना अकाउन्ट बंद कर लेने से पहले अगर आप मुझसे सलाह-मशवरा कर लेते तो यह दिन देखने को नहीं मिलता। सड़क पर चलने वाला एक साधारण आदमी जिसका नाम अरविंद केजरीवाल बताया जा रहा है, को तवज्जो देने की आपको क्या जरूरत थी?  सड़क पर चलने वाले लोगों को मुंह नहीं लगाना चाहिये। जिन लोगों ने जिन्दगी में दौलत देखी ही नहीं, वे लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की बात करते हैं। मम्मीजी ने मुझे राजनीति का सबसे बड़ा मंत्र दिया है-जब भी कोई मुश्किल सवाल हो चुप लगा जाओ। लोग भूल जायेंगे। पांच साल तक किसी को कुछ याद नहीं रहता। दादी ने इंमरजेंसी लगाई। लोगों ने माफ कर दिया। हिंदुस्तान की भोली-भाली जनता की यही खासियत है। ऐसे बड़े दिलवाले लोग आपको कहां मिलेंगे?

जीजू, आप खामखाह हलाकान हुए जा रहे हैं। इलजाम लगाना एक बात है, इलजाम साबित करना दूसरी बात है। मेरे नाना जवाहरलाल जी दूरदर्शी और स्वप्नद्रष्टा इंसान थे। उन्होंने सिस्टम ही ऐसा खड़ा किया कि हम लोग राज भी करते रहेंगे और हमारे परिवार पर कोई आंच भी नहीं आ सकती। जीजू, आपने इतिहास भले ही न पढ़ा हो, कोई बात नहीं, हिंदुस्तान में आज तक एक भी ताकतवर आदमी को जेल नहीं हुई।


जीजू, आपने कोई गुनाह नहीं किया। 300 करोड़ रुपये तो हिंदुस्तान में कोई भी कमा सकता है। एक दिन में कमा सकता है। एक सौदे में कमा सकता है। बाहर से बहुत पैसा आ रहा है। कोयले में बहुत पैसा है। जमीनें सोने की खान बन गयी हैं। आपसे ज्यादा पैसा तो आइएएस अफसरों के पास है। इनकी तादाद हजारों में है। सैकड़ों राजनेताओं और मंत्रियों के पास पांच हजार करोड़ से ज्यादा का माल है। ताज्जुब तो यह है कि जिनके पास माल है, वे फेसबुक पर नहीं हैं!

बिजनेस आपके खून में है। आपने महज 50 लाख रुपये से शुरूआत की। किसी ने आपसे पूछा कि ये 50 लाख रूपये आपके पास कहां से आये? डी.एल.एफ. वालों ने आपको 300 करोड़ तक पहुंचा दिया। असली आंकड़ा तो सिर्फ आपको ही मालूम होगा। जीजू, सच कहूं तो डी.एल.एफ. वालों ने आप पर कोई एहसान नहीं किया। आपके घर में मेरी बहन के पांव पड़े आर आपकी किस्मत पलट गयी। मेरी बहन की लाइफ स्टाइल में सादगी के अलावा और किसी चीज की गुंजाइश नहीं है, लेकिन आज की महंगाई के जमाने में 300 करोड़ भी कम पड़ सकते हैं। बाजार में भिंडी 80 रुपये किलो हो गयी है।

जीजू, हमारे प्रधानमंत्री ने एक अनोखी बात कह दी। दुनिया के किसी भी मुल्क में प्रधानमंत्री को यह बात नहीं सूझी। पैसे पेड़ पर नहीं उगते। जीजू, आप रीयली स्मार्ट हो। गांधी परिवार के दामाद बनने की काबिलियत रखते हो। आपको कैसे पता चला कि डी एल एफ के घरों में ऐसे पेड़ लगे हैं। इस मुल्क में डी एल एफ से भी बड़े कई घराने हैं। उनके बंगलों के पेड़ तो वटवृक्ष बन गये होंगे।


जीजू, आपको तो पता ही है कि मम्मीजी की तबीयत आजकल ठीक नहीं चल रही है। जीजी का आत्मविश्वास भी उत्तरप्रदेश के चुनावों में हार के बाद डगमगा गया है। लेकिन आप चिन्ता न करें, मम्मी-जीजी ने पूरी पार्टी और सरकार को काम पर लगा दिया है। पीसी-हमारे चहेते मिनिस्टर पूरी ताकत के साथ आपका बचाव कर रहे हैं। लालू अंकल ने तो केजरीवाल पर ‘चरित्र हनन’ करने का आरोप लगा दिया है। वंडरफुल! इंडिया की फर्स्ट फेमिली का दामाद बनने के मजे ही कुछ और हैं।

आप मेरे जीजा हैं, फिर भी ऐसी गुस्ताखी कर रहा हूं। यूं तो मम्मीजी सब संभाल लेंगी, आपको भी कुछ एहतियात बरतने पड़ेंगे। कुछ समय के लिये पब्लिक से दूर रहें। फैशन शो में न जायें, बाइक रेस में न दिखें और टीवी पर अपने मसल्स को दिखाना भी बंद करें। जीजू, आजकल लोग आपसे बेहद चिढ़े हुए हैं। आपने इंडिया को ‘बनाना रिपब्लिक’ जो कह दिया। एक ऐसा देश जहां गुंडाराज कायम है। राज तो मम्मीजी का है। हम ऐसा बोलेंगे तो सड़क पर चलने वाले लोगों को हमला करने का मौका देते रहेंगे। जब तक इंडिया ‘बनाना रिपब्लिक’ रहेगा, हमारा राज रहेगा।

मैं हूं न, आपका साला,
राहुल










No comments:

Post a Comment